June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

अपराधियों के लिए सेफ जोन बना पटहेरवा थाना क्षेत्र

बीते रात स्कार्पियो सवार अशलहे के नोक पर लूट लिया पिकअप।
अमिट रेखा/ महताब आलम /समउर बाजार कुशीनगर।
कुशीनगर जनपद का पटहेरवा थाना क्षेत्र अपराधिओं केलिए सेफ जोन बनता जा रहा है अपराधी बेलगाम पुलिस सुस्त अधिकारी मौन सरकार चुपी साधे बैठे है बीते रात समउर- तमकुही मार्ग पर गंगुआ मोड पर रास्ता पूछ रहे बिहार प्रदेश के रहने वाले व्यक्ति के कानपटी पर असलहा सटाकर स्कार्पियो सवार बदमाश पिकप लेकर फरार हो गये। घटना रविवार की रात्री की है। वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौपकर कार्यवाई की मांग की है।
बताते चले की बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र महातम सिंह ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया हैं कि रविवार की रात्रि में तमकुही सब्जी मंडी से अपनी पिकप संख्या बीआर 28 जीए 5073से घर जाने के लिए निकला और रात्रि में लगभग 9 बजे के करीब समउर कस्बे में रुककर रास्ता पूछने लगा कि इसी दौरान स्कार्पियो पर सवार आधा दर्जन लोग आये और मेरे कनपटी पर बंदूक सटाकर गाड़ी की चाभी मांगने लगे, डरकर हमने चाभी दे दिया तो वे लोग मुझे उतारकर मेरी पिकप लेकर फरार हो गये। इस संबंध में समउर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार का कहना है कि मामले की तहकीकात की गई है आसपास के लोगो से भी जानकारी ली गयी, लेकिन इस घटना की अभी तक पुष्टि नही हुई है, जांच की जा रही हैं ।
पिकअप लूट मामले में बीस घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी खाली हाथ पुलिस। दिन भर जाच में जुटी रही पुलिस को ,अभी तक नही मिला कोई ठोस सुराग।*

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com