उधर अनीता रामपुर महुआबारी की प्रधान नामित हुई
इधर 26 अगस्त को ग्राम प्रधान अफजल जेल से आने के बाद जिले के अधिकारियों से मिले
ग्राम प्रधान अफजल अंसारी के अनुपस्थिति के बाद प्रभावित हो रहा था गांव का विकास
अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया।। पथरदेवा विकास खंड के सबसे बड़े ग्रामपंचायत में ग्राम पंचायत की निर्वाचित सदस्य अनीता देवी को जिलाधिकारी ने ग्रामप्रधान नामित किया है।बताते चले की ग्रामप्रधान अपराध की विभिन्न संगीन धाराओं में निरुद्ध हो कर जेल चले गए थे जिससे ग्रामपंचायत का विकास कार्य अवरुद्ध हो गया था।
गाँव के गयासुद्दीन आफ़ताब आलम,गुलाम वारिस और सनाउल्लाह ने एक प्रार्थना पत्र देकर प्रशासन से मांग की थी जब ग्रामप्रधान जेल में थे। उनके अनुपस्थिति में विकास कार्य प्रभावित हो रहा था।वैधानिक प्रक्रिया द्वारा एक को नामित किया गया ताकि विकास कार्य प्रभावित न हो। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कराई तो इनकी मांग विधि सम्मत पर पाई गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने पंचायत अधिनियम की 1947 एवम संशोधित अधिनियम की धारा 12(अ)का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत की निर्वाचित सदस्य अनीता देवी पत्नी बड़े लाल को प्रधान नामित किया है।
प्रार्थना पत्र को 19 अगस्त को प्रेषित किया गया था। इसी बीच 26 अगस्त 2023 को वर्तमान ग्राम प्रधान अफजल जेल से छूटकर घर दिखने लगे। प्राप्त सूचना के मोताबिक ग्राम प्रधान अफजल जेल से छुटने के बाद अधिकारी गणो से मिले। विश्वसनीय सूत्र की माने तो ग्राम प्रधान अफजल अंसारी कुछ दिनों में अपना रिहाई का पत्र जमा कर पुनः कार्य भाल प्राप्त कर सकते है।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा