अमिट रेखा -प्रशान्त यादव
देवरिया
देवरिया। आज दोपहर दो बजे सरोरा चौराहे पर मारुति में ट्रक ने बगल से टक्कर मार कर भाग रहा था जो कि वहाँ के स्थानीय लोगों के सूझ बूझ से ट्रक वाला ऊसर चौराहे के पहले पकड़ा गया। मारुति म् टक्कर लगने से अगला पहिया और आगे का हिस्सा गया।मारुति में एक महिला दो बच्चे और एक पुरूष एक ड्राइबर मौजूद थे। जिन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है वही ट्रक ड्राइबर वाले को पकड़ कर ट्रक मालिक को बुलाने की मांग कर रहे है या मारुति का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की मांग कर रहे है।
40300cookie-checkट्रक और मारुति की टक्कर मेे बाल बाल बचे मारुति सवार
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित