June 22, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित फ्रेशर कोर्स के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

अमिट रेखा- प्रशान्त यादव

देवरिया

आज दिनांक 28/11/2020 को पुलिस लाइन सभागार में यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित 18 दिवस फ्रेशर प्रशिक्षण (दिनांक 06/11/2020 से 28/11/2020 तक) जनपद के थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों के डायल 112 में नियुक्त होने के उपरांत 30 अप्रशिक्षित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, sos, संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन हेतु तार्किक एवं विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, एम डी टी की कार्यप्रणाली, जी आई एस,तथा पी ओ आइ, घटना के प्रकार, ए टी आर तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, एच आर एम एस, यातायात के नियम तथा प्रबंधन, अग्नि संबंधी मुद्दे, महिला संबंधी मुद्दे आदि महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उपरोक्त के संबंध में बतायी गयी बातो पर अमल करने तथा उनका सद्पयोग करने संबंधी आवश्यक आदेश- निर्देश दिए गए।इस मौके पर महिन्द्रा कंपनी (एमएसडीएल) के प्रशिक्षक श्री चंद्रकेश्वर आनन्द, निरीक्षक यूपी-112 श्री विजय प्रकाश यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाशचंद्र पांडेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com