December 27, 2024

*ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाने से 32 घण्टा से गुल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

महराजगंज जनपद नौतनवा तहसील क्षेत्र के इन दिनों में की जा रही भारी बिजली कटौती की वजह से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसके बाद दिनभर बिजली आने-जाने का सिलसिला चलता रहता है और रात को भी कई घंटो तक लगातार बिजली कटौती की जा रही है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है आपको बता दे ऐसे ही मामला लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम चैनपुर में रविवार को रात में लगभग 3:00 बजे 63 केवीय के ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया और मंगलवार को सुबह 11:00 बजे जोड़ा गया लगभग 32 घंटे से गाँव में बिजली गुल थी जिससे चैनपुर गाँव की परेशानियों को देखते हुए सामाजसेवी वीरु सिंह ने मंगलवार को 11 बजे फयूज को जोड़वाय और गाँव वालों का चेहरा खिला हुआ दिखा जिससे गाँव वालों ने इनका सराहना कर रहे है l

24250cookie-check*ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाने से 32 घण्टा से गुल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान