अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज जनपद नौतनवा तहसील क्षेत्र के इन दिनों में की जा रही भारी बिजली कटौती की वजह से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसके बाद दिनभर बिजली आने-जाने का सिलसिला चलता रहता है और रात को भी कई घंटो तक लगातार बिजली कटौती की जा रही है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है आपको बता दे ऐसे ही मामला लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम चैनपुर में रविवार को रात में लगभग 3:00 बजे 63 केवीय के ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया और मंगलवार को सुबह 11:00 बजे जोड़ा गया लगभग 32 घंटे से गाँव में बिजली गुल थी जिससे चैनपुर गाँव की परेशानियों को देखते हुए सामाजसेवी वीरु सिंह ने मंगलवार को 11 बजे फयूज को जोड़वाय और गाँव वालों का चेहरा खिला हुआ दिखा जिससे गाँव वालों ने इनका सराहना कर रहे है l
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित