अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज: जिला महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज ग्राम सभा टिकौली यादव टोले पर यादव स्पोटिग क्रिकेट क्लब मैच का आयोजन दिनांक 08 जनवरी दिन शुक्रवार को किया जा रहा है। उक्त जानकारी केजीएन ऑटो पार्ट्स एवं सर्विस सेंटर के मिस्त्री प्रकाश यादव ने बताया कि इंट्री फीस 651 रुपये रखा गया है। प्रकाश यादव ने मीडिया को बताया कि प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा और फाइनल मैच 16 ओवर का होगा नो बाल पर फ्री हिट होगा। हैट्रिक छक्का या विकेट लेने पर 51 रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा।
अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा
फाइनल विजेता को 3000 रुपये व उपविजेता को 1500 रुपये व आकर्षण इनाम दिया जायेगा।
खेला हुआ खिलाड़ी किसी दूसरी टीम से नही खेल सकता।
242300cookie-checkयादव स्पोटिग क्रिकेट क्लब मैच का उद्घाटन शुक्रवार को
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार