थानेदार द्वारा पत्रकारों को नंगा कर थाना में खड़ा रखने को लेकर बगहा नारायणी प्रेस क्लब के सदस्यों ने थानेदार को बर्खास्त करने,मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की की मांग की
पंचानन सिंह बगहा पं चंपारण।
बगहा अनुमंडल परिसर में बगहा नारायणी प्रेस क्लब के सदस्यों ने शनिवार को पत्रकारों से बदसलूकी करने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया। मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पत्रकारों को वहां के थानेदार द्वारा पत्रकारों को सामूहिक रूप से नंगा कर थाना परिसर में खड़ा रखने की घटना को लेकर बगहा के नारायणी प्रेस क्लब के सदस्यों ,पत्रकारो ने निंदा करते हुए थानेदार को बर्खास्त करने ,मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग किया है । बताते चलें कि म.प्र.-सीधी के पत्रकारों ने वहां के एक विधायक की खबर चलाई थी,जिससे नाराज होकर विधायक ने पत्रकारों पर मामला दर्ज कराया था,और विधायक के दबाव में आकर थानेदार मनोज सोनी ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी किया।
थानेदार ने जो कूकृत्य किया है वह शर्मनाक है।बगहा नारायणी प्रेस क्लब के सदस्यों ने भारत सरकार से यह मांग करती है की वहां के भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द और दोषी अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कर इन्हें तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए, और घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। इसको लेकर बगहा नारायणी प्रेस क्लब के सदस्यों ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि अगर इस मामले में थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, और सड़क पर उतरेंगे, और फिर यह एक विकराल रूप लेगा। इसीलिए इस पर जल्द से जल्द सरकार को कड़ी कदम उठाने की जरूरत है। सारे घटनाक्रम की नारायणी प्रेस क्लब बगहा के सभी सदस्यों परिवार द्वारा भी निंदा किया जाता है ।साथ ही पश्चिमी चम्पारण जिले के, राज्य के,देश के सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूह और प्रिंट मिडिया समूह के पत्रकार गण से अनुरोध करता हूं कि न्याय के लिए एकजुटता का परिचायक बनकर न्याय की मांग किया जाए।यह नहीं सोचा जाए कि मामला दूसरे राज्य का है,कल आपके साथ भी, हमारे साथ भी ऐसा हो सकता है। इसे ध्यान में रखकर हम सभी एकजुटता का परिचायक बनें।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा