अमिट रेखा
राज बरनवाल/जटहा , कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के थाना जटहां बाजार थानाप्रभारी नन्दा प्रसाद के अध्यक्षता में थाना परिसर जटहां बाजार में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक में मुस्लिम धर्म गुरुओं के अलावा हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोगों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए थाना प्रभारी नन्दा प्रसाद ने कहा कि, सभी लोग अपने अपने घरों मे ही नमाज अदा करें। कोरोना महामारी को देखते हुए अभी कोई दिशा निर्देश नहीं आया है। अतः आप लोग अपने अपने घरों में सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बकरीद की नमाज अदा करें, एवं कुर्बानी करते हुए विशेष ध्यान रखें। उसके अवशेष कहीं दिखाई ना दे। कपड़ा डालकर ही कुर्बानी करें। थाना प्रभारी नन्दा प्रसाद ने कावड़ यात्रा के संबंध में आए हुए ग्राम प्रधानों एवं हिंदू धर्म गुरुओं से अपील की है कि, सरकार द्वारा अभी तक कोई दिशा निर्देश नही आया है आप लोग द्वरा कावड़ यात्रा नही निकाली जाएगी साथ ही व्यपारी बंन्धुओ से वार्ता कर कहा गया की सटर की ताला सही से लगाए
इस मौके पर थाना प्रभारी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही कावड़ यात्रा निकालें। इस मौके पर हाशीम अंसारी भुटटू भाई आजम प्रधान मुस्ताक सिद्दीकी श्रीकांत जायसवाल उगनी देवी प्रधान क्यामुद्दीन गोबर्धन प्रधान बुन्दल पाण्ये जी पूर्वाचल स्कूल केयर एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार विश्वास कर्मा नगई प्रधान आलोक जायसवाल किताबुद्दीन अंसारी संजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
मोहब्बत के पैगाम के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी संख्या में लोगों ने किया इस्तकबाल,बाँटी मिठाइयां बाटी
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह