अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
तीन बच्चो के अपहरण की सूचना पर मचा हड़कंप , पुलिस ने घेरा बन्दी कर तीनों बच्चों को किया बरामद,
महाराजगंज जिले के कोल्हुई थानाक्षेत्र के चन्दपुर के एक व्यक्ति द्वारा डायल 112 पर सूचना दिया कि मेरे तीन बच्चो को कुछ लोगों द्वारा अपहरण किया गया है। जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिली पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार कोल्हुई पुलिस, बृजमनगंज पुलिस, पुरन्दरपुर पुलिस और फरेन्दा पुलिस द्वारा जगह-जगह घेरा बन्दी कर संघन चेकिंग किया गया जिसमे फरेन्दा पुलिस द्वारा भैया फरेन्दा मे तीनों बच्चो को बरामद कर लिया गया । और फरेन्दा सर्किल की पुलिस राहत की सांस ली जब पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ किया तो वह व्यक्ति विक्रम पासवान बच्चो का मामा निकला और उसने बताया की मेरी बहन को मेरा बहनोई मारता पिटता था । जिससे मेरी बहन मेरे पास चली आई और जब मैं बच्चों के चन्दपुर से मोटरसाइकिल से अपने घर ला रहा था तो मेरे बहनोई ने अपहरण करने की सूचना पुलिस को दे दी वही इस सम्बन्ध पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे ने बताया कि अपहरण की सूचना मिली थी जिसको लेकर सभी थानों पर सूचना दे दिया गया था तीनों बच्चों को पुलिस ने बरामद कर सकुशल उनके मां को सुपुर्द कर दिया है । तहरीर प्राप्त हुई तो फर्जी सूचना देने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी ।
689700cookie-checkसिओ फरेंन्दा सुनील दत्त दूवे की मेहनत लाइ रंग बच्चा हुआ बरामद
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप