September 15, 2024

प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी का तूफानी दौरा ।

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह एवं नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल रहे मौजूद

केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गॉंव-गाँव तक पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री ने कवायद शुरू कर दी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महराजगंज पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने फरेन्दा ब्लॉक मुख्यालय पर, जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक किया,इस दौरान विधायक बजरंग बहादुर सिंह नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल जिला अध्यक्ष परदेशी रविदास पुर्व जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला विधायक प्रतिनिधि विवेका पांडेय मंडल अध्यक्ष डब्बू सिंह राजन सिंह रवि सिंह शैलेश सिंह सभासद पर्दिप पांडेय मोनू कमलेश शर्मा आशीष जायसवाल और भी लोग रहे मौजूद बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले के भाजपा पदाधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने महराजगंज के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए,साथ ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए, प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिले इसके लिए पुलिस अधीक्षक सदैव थानों की मॉनिटरिंग करें। बिजली की समस्या हो ,पानी की समस्या हो, या जलभराव की समस्या हो उसको त्वरित निस्तारित करने के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
समीक्षा बैठक के बाद प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फरेन्दा ब्लॉक परिसर में वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण करने की बात कही।

69450cookie-checkप्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी का तूफानी दौरा ।