December 27, 2024

ताल में मछली पकड़ने के विवाद में हुई फायरिंग दो घायल

Spread the love

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर:- गोरखपुर जिले के सहजनवां के बनौली व भैसला गांव के बीच स्थित तालाब से मछली पकड़ने के लिए मंगलवार की देर रात दो पक्ष भिड़ गए। इस दौरान तमंचे से हुई चार राउंड फायरिंग में ओंकार (18) और प्रदीप (20) घायल हो गए। ओंकार के पेट में और प्रदीप की बाएं बांह में गोली लगी है। दोनों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मारपीट के दौरान में राहुल, रोहित और रंजन घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद इन तीनों को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, बनौली निवासी राहुल पासवान ने गांव के दक्षिण तरफ ताल में मछली पालन किया है। देर रात भैसला गांव के कुछ युवक ताल में मछली पकड़ने पहुंच गए। इसकी सूचना पर राहुल अपने भाई रोहित और रंजन के साथ ताल पर पहुंचे। ताल पर मौजूद युवकों से राहुल का विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस दौरान किसी ने तमंचे से चार राउंड फायरिंग कर दी। एक गोली भैसला निवासी ओंकार पुत्र लालचंद के पेट में और एक गोली प्रदीप पुत्र सुरेंद्र के बाएं हाथ में लगी। ओंकार के पिता लालचंद ने आरोप लगाया है कि गोली राहुल की तरफ से चलाई गई है। उधर, मारपीट में लालचंद भी घायल हैं। बनौली निवासी राहुल, रंजन और रोहित भी घायल हैं। पुलिस ने राहुल, रोहित व रंजन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लालचंद को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली से घायल ओंकार बीटेक का छात्र है। थानेदार संतोष सिंह ने कहा कि मामले में दो घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

20540cookie-checkताल में मछली पकड़ने के विवाद में हुई फायरिंग दो घायल