October 24, 2024

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन नगर पंचायत तमकुही राज द्वारा निकाली गई जनसंदेश यात्रा

Spread the love

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अंबरीश सिंह ने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर जनता को आजादी का जश्न के दिन सफाई कर्मियों को सम्मानित कर दी बधाई

नगर पंचायत क्षेत्र में स्कूल सरकारी भवन पर किया गया ध्वजारोहण

अमिटरेखा – कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज – कुशीनगर

15 अगस्त रविवार के दिन नगर पंचायत तमकुही राज कार्यालय पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों सफाई कर्मियों प्रतिष्ठित व्यवसाईयो की उपस्थिति में 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तमकुही ने ध्वजारोहण कर नगर की सफाई में दिन-रात कार्य कर रहे योद्धा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया तथा नगर के प्रबुद्ध जनों सफाई कर्मियों , कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत के संसाधनों सहित जनसंदेश यात्रा निकालकर नगर की सड़कों पर भ्रमण कर आजादी का जनसंदेश दिया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष जेपी गुप्ता कर्मचारी कुंदन पांडे अरविंद ओझा अच्छे लाल कुशवाहा परशुराम गुप्ता पूर्व प्रधान भटवालिया श्री प्रकाश गुप्ता वैजनाथ मद्धेशिया मोहम्मद रफी उर्फ बबलू खान पूर्व प्रधान तमकुही प्रतिनिधि नियामत उल्लाह अंसारी वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह सहित समस्त सफाई कर्मी आजादी के इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया नगर के तहसील कार्यालय तमकुही राज पर उप जिलाधिकारी ए, आर ,फारुकी तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता सी,ओ कार्यालय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कनौजिया पुलिस चौकी तमकुही राज कार्यालय पर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह प्राइमरी पाठशाला तमकुही राज पर अवनीश पटेल की माताजी विकास खंड कार्यालय तमकुही पर ब्लाक प्रमुख अनुराधा राय गुड्डू राय बीआरसी कार्यालय तमकुहीराज पर खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह विद्यावती देवी महाविद्यालय पर बबलू राय प्रबंधक सहीत गांव में महिला ग्राम प्रधान तथा गांव की वरिष्ठ नागरिक महिलाओं ने झंडारोहण किया वही अपवाद के तौर पर साधन सहकारी समिति परसौनी बुजुर्ग में सचिव के नहीं पहुंचने के कारण समिति के महिला सदस्य ने झंडारोहण किया।

79770cookie-checkस्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन नगर पंचायत तमकुही राज द्वारा निकाली गई जनसंदेश यात्रा