October 23, 2024

पत्रकार , साहित्यकार व संगीतकार सम्मान समारोह तमकुहीराज में आयोजित

Spread the love

युवा समाजसेवी मोहम्मद रफी बबलू खान ने समारोह का आयोजन कर पत्रकारों को सम्मानित किया


अमिटरेखा—- कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—- कुशीनगर

आजादी के 75 वीं पूर्व संध्या पर शनिवार को तमकुही राज स्थित तरया मोड़ के पास युवा समाजसेवी मो0 रफी बबलू खान द्वारा तहसील परिक्षेत्र के पत्रकार बंधुओं तथा सामाजिक समरसता के पुरोधा कवि साहित्यकार तथा पत्रकार बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,तथा आयोजक मो0रफी बबलू खान का हौसला अफजाई किया इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि संजय शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि बबलू खान के जज्बा समाज सेवा के प्रति लगन को देखते हुए हमने अपना विचार दिया कि इस क्षेत्र के बुद्धिजीवी पत्रकार संगीतकार साहित्यकार को बुलाकर विचार गोष्ठी आयोजित करने के उपरांत सम्मानित करने का कार्य किया जाए जिसको मानकर आज इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में आए सभी बंधुओं का हार्दिक दिल से स्वागत करता हूं इस अवसर पर सम्मान समारोह को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर इरफान खान पत्रकार गोविंद मिश्रा पत्रकार ओम प्रकाश सिंह अवनीस सिंह पटेल ने भी संबोधित किया पत्रकार गोविंद मिश्रा ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष तमकुही राज से अहिरौली दान तक की सड़क की खस्ताहाल की चर्चा की तथा कहा कि यह सरकार सुनने वाली नहीं है पत्रकार लगातार इस सड़क की समस्या को उजागर करते रहें तथा पत्रकारिता में आई गिरावट के प्रति भी सजग रह कर कार्य करें अधिकारियों की चाटुकारिता करने वाले पत्रकार कभी सफल नहीं होते जनता की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का कार्य आईना की तरह पत्रकारों को करना होगा ताकि उनके ऊपर कोई उंगली ना उठा सके। इस कार्यक्रम में काफी तादातमें पत्रकार उपस्थित रहे जिनमें सभी लोगों को अंगबस्त्र कलम और डायरी देकर मोहम्मद रफी बबलू खान ने सम्मानित करने का कार्य किया। कार्यक्रम के आयोजक बबलू खान ने सभी पत्रकार बंधुओं उपस्थित संगीतकार साहित्यकार का खैर मकदम करते हुए तमकुही राज से अहिरौलीदान तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत एवं चौड़ीकरण के लिए सभी पत्रकार बंधुओं से सहयोग मांगते हुए कहा कि तमकुही राज की जनता तथा इस मार्ग से त्रस्त जनता सहयोग प्रदान करें तो मैं इस आंदोलन को लखनऊ तक पहुंचाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन चलाने के लिए तैयार हूं इसके लिए चाहे मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं तैयार हूं बबलू का समर्थन करते हुए बबलू गाजी ने कहा कि अगर हम को जेल भी जाना पड़ा सड़क बन गई जनता को सुख मिलने लगा तो हमने कोई गुरेज नहीं है मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। इस अवसर पर मुख्य रूप से कृष्णा यादव शत्रुघ्न रफीक अली सत्य प्रकाश मिश्रा जितेंद्र भारती असगर अली जावेद अख्तर नौशाद अली विजय खरवार अनिल पाठक पंकज पांडे सद्दाम हुसैन गुड्डू मिश्रा बंटी राजू राजेश दुबे कादिर अली वारसी अभय पांडे नरुजुल्लाह औरंगजेब खान सहीत उपेंद्र सिंह पटेल प्रवीण बबलू गाजी सदस्य बीडीसी यादव सतेंदर यदुवंशी अखिलेश दास गुप्ता अरविंद उर्फ धुआ सिंह यादव बादल डूभा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह तथा कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी मजीबुल्लाह राही ने किया।

79830cookie-checkपत्रकार , साहित्यकार व संगीतकार सम्मान समारोह तमकुहीराज में आयोजित