अमिट रेखा–राज पाठक
सपहा/कुशीनगर
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं स्कूलों मे लोगों ने शान से तिरंगा फहराया ध्वजारोहण के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया।कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कुशीनगर अपने आवास के परिसर पर ध्वजारोहण किया और शहीदों को याद किया व कहा कि इस दिन,भारतीय होने के नाते,हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे।श्री त्रिपाठी ने कहा कि सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया।यह दिन हमें महात्मा गांधी,भगत सिंह,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल,लाला लाजपत राय,रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग,तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है।
नवल एकेडमी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
नवल एकेडमी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,इस क्रम में नारीशक्ति को सम्मान देते हुए विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रजनी रॉय के हाथों ध्वजारोहण हुआ।ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन-गण-मन को सभी द्वारा गायन किया गया।इस दौरान प्रबंघक डॉ. आर.एन.पांडेय,प्रधानाचार्य भागवत तिवारी,अध्यापक संजय रॉय,श्रीराम कुशवाहा,जोसफ,योगेंद्र,अनिल मिश्रा,आर.आर.यादव,सुनील अग्रवाल,जयप्रकाश शर्मा,अर्चना विश्वकर्मा,रजनी रॉय,पूजामिश्रा,स्मिता पांडेय,अनु दुबे,निकिता जायसवाल सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे।
आर एण्ड आर एकेडमी खेसारी गिदहा मे हुआ ध्वजारोहण
आर एण्ड आर एकेडमी खेसारी गिदहा मे हुआ ध्वजारोहण किया गया व कार्यक्रम में सभी को एक दूसरे ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और शहीदों को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश,ग्राम प्रधान रामाशंकर,पूर्व प्रधान रामबेलास,बबलू,जयनारायण संतोष,कपिल सहित लोग उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ