November 22, 2024

स्मार्ट इंडिया के लिए विधुत कटौती बना संकट- पावर प्लांट हुए बन्द- सूत्र

Spread the love

स्मार्ट इंडिया के लिए विधुत कटौती बना संकट-
पावर प्लांट हुए बन्द- सूत्र
अमिट रेखा प्रभारी।
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में बिजली की कटौती जोर सोर से अब होने लगी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथना अनुसार 24 घण्टे बिजली देने का वादा फेल हो रहा है। स्मार्ट इंडिया की सोच पर पानी फिर रहा है। बिजली से अत्यधिक मशीने , बैंक , घरेलू उपकरण, अनेको व्यवसाय निर्भर है । इस प्रकार बिजली की खपत भी अधिक है वर्तमान सरकार के द्वारा बिजली को लेकर कड़े से कड़े कदम उठाए गए , घर – घर बिजली देने का कार्य किया गया । सरकार के इस कार्यो से जनता में खुशी का माहौल व्याप्त रहा परन्तु आज लगातार माह दो माह से भरपूर बिजली नही मिल पा रही है । जिसके कारण कई दिक्कते आ रही है एवं जनता मायूस दिख रही है। सूत्रों का कथन है कि बिजली उत्पादन एवं कोयला खरीदी ठीक से न होने के कारण कई पावर प्लांट तक बंद हो गए है अगर ऐसा ही रहा तो यह समस्या और भी चरम पर जा सकता है।

100410cookie-checkस्मार्ट इंडिया के लिए विधुत कटौती बना संकट- पावर प्लांट हुए बन्द- सूत्र