September 8, 2024

समाजसेवी की हो रही चर्चा

Spread the love

उमर फारूक उर्फ छोटे अंसारी
कुशीनगर

जब इंसान मे जगती हैं मानवता तो एक ऐसा इंसान जो रात के अंधेरे में ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म वस्त्र देकर मानव सेवा करने में लगा है तो उसकी चारों तरफ चर्चा होती रहती हैं इस इनसान कि इनसानियत देखकर उसको सभी लोग धन्यवाद दे रहे हैं और मानवता की मिशाल मान रहे है
हम बात कर रहे हैं उस मानवतावादी मानव कि जो कसया तहसील क्षेत्र के गांव पतया निवासी जहांगीर खा कि जो ठंडक पडते ही रात में प्रतिदिन अपने कार में गर्म कपड़ों और कम्बल रखकर निकल पडते है जहां भी कोई ठडक से ठिठुरते दिखता हैं तो अपनी गाड़ी रोककर उसके पास पहुचते है और उसके बारे मे पुछताछ करते हैं और उसके आवश्यकता अनुसार उसको गर्म कपडे और कमब्ल देते हैं और जरूरत पडने पर उसको खाने पीने के लिए नगद भी देते हैं यह कार्य पूरे ठंडक करते रहते है लोग इनकी इस मानवीय संवेदना को चारों तरफ चर्चा करते दीख रहे हैं जव जहांगीर से इस मानव सेवा करने के बिषय मे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम सभी लोग रात में आराम से अपने घरों में सोते हैं लेकिन कुछ लाचार लोग इस कडाके कि ठडक मे सनसाधन के अभाव में ठिठुरते नजर आते है तो हम सोचे कि ऐसे लोगों के लिए कुछ करना चाहिए तो हम रात्रि में निकलते हैं और ऐसे जरूरत मन्द लोगों को गर्म कपडे और कम्बल और जरूरत के हिसाब से कुछ नगदी मुहैया कराते हैं मानव जीवन मिला है तो हम सभी को मानवता के लिए करना चाहिए क्षेत्र में इस कार्य के लिए चारों तरफ चर्चा हो रही हैं

12350cookie-checkसमाजसेवी की हो रही चर्चा