July 27, 2024

समाधान दिवस में सात आवेदन आया जिसमे केवल एक निस्तारण

Spread the love

अमिट रेखा-सत्य प्रकाश यादव
तहसील गोरखपुर

खजनी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सात आवेदन आया जिसमें एक का मौके पर हुआ निस्तारण । शादी विवाह को देखते हुए 12:00 बजे तक कोई आवेदन नहीं आया था उसके बाद आवेदन आना शुरू हुआ सभी आवेदन जमीन संबंधित पाए गए कोई टीम निस्तारित के लिए नहीं बनाई गई सभी आवेदन राजस्व निरीक्षक लेकर वहां के लेखपाल को सौप देते है संपूर्ण समाधान दिवस जो बनाया गया उसका मूल मकसद एक ही था लेखपाल व पुलिस 2:00 बजे के बाद मौके पर भेजा जाए व मामले को हर हाल में निस्तारित करके शाम तक रिपोर्ट भी दे देंगे ।अभी हाल मे समाधान दिवस में एक अजीब परिवर्तन भी किया गया। महिने का दूसरा शनिवार महीने का चौथा शनिवार बैंक बंद रहते हैं । सिपाहियों एवं एस आई की कोई ड्यूटीनहीं लगती है वह थाने पर मौजूद रहते हैं इसलिए टीम बनाकर जमीनी विवाद को निस्तारण किया जाए वह भी वेअसर है समाधान दिवस पर कोई टीम नहीं बनाई गई समाधान दिवस पर सहायक चकबंदी अधिकारी कुमार शैलेंद्र थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय राजस्व निरीक्षक और सभी लेखपाल उपस्थित रहे ।

4920cookie-checkसमाधान दिवस में सात आवेदन आया जिसमे केवल एक निस्तारण