अमिट रेखा-शक्ति ओम सिंह
खजनी – गोरखपुर
थाना बांसगांव क्षैत्र के तिवारी कोटीया दुबरियां गांव में ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची बन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर दो दिन से प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक अजगर पकड़ में नहीं आया है रामशकल विश्वकर्मा के घर में यह सांप को ग्रामीणों ने देखा रामशकल विश्वकर्मा सालों से इस घर में नहीं रहते हैं।मौके पर पहुंचे वन दरोगा क्षेत्राधिकारी खजनी रेंज देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में सुरज शर्मा कन्हैयालाल वनरक्षक रामसभा अर्दली अनुराग ओझा सुरक्षा कर्मी वनविभाग फिलहाल वनविभाग का प्रयास अभी जारी है
48900cookie-checkअजगर देख ग्रामीणों मे दहशत
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली