November 21, 2024

स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

Spread the love

शिक्षा के बिना व्यक्ति का सर्वांगीण विकास नही- मंजूर अली अंसारी

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज
तमकुहीराज तहसील अंतर्गत सेवरही विकास खंड के सरया खुर्द में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली प्रभात फेरी।

बताते चलें कि विकासखंड सेवरही के सरया खुर्द में उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश पांडेय के अगुवाई में शिक्षा पर विशेष बल देते हुए गाजे बाजे के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ विद्यालय के सभी बच्चों ने कतारबद्ध होकर गांवो मे कई नारों के साथ निकाली फेरी। विद्यालय के शिक्षक मंजूर अली ने बताया कि प्रत्येक अभिभावक का पहला कर्तव्य है कि वे अपने बालक बालिकाओं को उचित समय से विद्यालय भेजे। उन्होंने बताया कि शिक्षा के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा है। शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं है अपितु मानव का सर्वांगीण विकास है। शिक्षा एकमात्र ऐसा धन है जिसे एक बार अर्जित करने पर वह कभी खर्च नहीं होती बल्कि बढ़ती ही रहती है। शिक्षा हमें आदम से मनुष्य बनाती है, यह हमें अन्य जीवों से श्रेष्ठ बनाती है। विद्यालय के शिक्षक चंदन श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं। जीवन को नयी दशा और दिशा दे सकते हैं। बिना शिक्षा के हम कुछ भी मुकाम हासिल नहीं कर सकते। आजकल जीविकोपार्जन करना हर किसी की जरुरत है, जिसके लिए आपका शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। आज की पीढ़ी का बिना पढ़े-लिखे भला नहीं हो सकता। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश पांडेय शिक्षक मंजूर अली अंसारी, रणजीत कुशवाहा, चंदन सिंह, चंदन श्रीवास्तव, अजीत राव, अरुण कुमार, शिक्षा मित्र गोरख सिंह व हेमलता और आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबीता देवी, हिरमती देवी, इंदू देवी, लीलावती देवी, सहायिका मंजू देवी, विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव पांडेय सहित विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

139300cookie-checkस्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी