November 21, 2024

सखिनी ग्राम प्रधान ने कुछ हद तक जल जमाव से दिलाया छुटकारा

Spread the love

सखिनी ग्राम प्रधान ने कुछ हद तक जल जमाव से दिलाया छुटकारा

400 मीटर आर. सी. सी. कराने का मामला कृषि मंत्री के संज्ञान में पहुचा: शारदा भगत

वर्षा की पानी से हो रहा है जलजमाव, टूटी सड़के ग्रामीणों के लिए बन रही है बाधा

अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम सभा सखिनी मे बीते दिनो कुछ हद तक ग्राम प्रधान श्रीमती रीना देवा ने जल जमाव से छुटकारा दिलाया है। जानकारी के मोताबित पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश विश्वकर्मा के घर के पास से अर्थात नहर से लेकर महत्तम यादव के घोठे तक टूटी नालियों के पाइप को बदलकर नई पाइप लगाने का कार्य की है। जहां अत्यधिक वर्षा की पानी सड़क पर बाधा बन रही थी। पाइप के लग जाने से ग्रामीणों को कुछ हद तक जल जमाव से आराम मिल गया है। हालांकि यह कहना उचित नही है कि ग्राम सभा सखिनी की समस्त समस्याओं का हल निकल गया हो। अभी भी ग्राम सभा के अनेकों नालियों के चेम्बर टूटे हुए है और ग्राम सभा की सड़क बदसूरत नजर आ रही है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान ससुर प्रतिनिधि शारदा भगत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के पैसे से ग्राम सभा की सड़क को सुधारना चुनौती पूर्ण कार्य है। अतः ग्राम सभा की नाली और सड़क समस्यायों को लेकर माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से लिखित दरख्वास्त की गई है। 400 मीटर आर .सी.सी. व नाली के सम्बन्ध में माननीय कृषि मंत्री अवगत हो चुके है और जल्द ही इस पर कार्य कराने के आदेश जारी किए जा सकते है। टूटी सड़के ,नाली और जलजमाव से छुटकारा समस्त ग्रामवासियो को मंत्री महोदय के आशीर्वाद से जल्द मिलने वाला है।

 

122610cookie-checkसखिनी ग्राम प्रधान ने कुछ हद तक जल जमाव से दिलाया छुटकारा