अमिट रेखा – नन्हे तिवारी
बघौचघाट – देवरिया
जनपद देवरिया के बघौचघाट थाने के एक सिपाही ने मानवता की मिशाल पेश की है हुआ यू की ग्राम बसडिला मैनुद्दीन निवासिनी बुज़ुर्ग महिला जलेश्वरी देवी पत्नी विंध्याचल कुशवाहा जमीन सम्बंधित मामले को लेकर थाने में आयी और अपनी फरियाद थाने पे तैनात सिपाही संतोष मद्देशिया को सुनाई।उस समय सिपाही संतोष मद्देशिया खाना खाने बैठे थे तत्काल ही उन्होंने महिला को अपने साथ ही कुर्सी पर बैठा कर खाना खिलाया ।खाना खाने के बाद ही महिला ने अपनी आप बीती सुनाई।इस संबंध में थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है बुज़ुर्ग महिला की हर संभव मदद की जाएगी।और जहा तक आम जनता की बात की जाय तो जनता का यह कहना है कि थाना प्रभारी न्यायप्रिय है।इनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं हो सकता।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा