ट्रक में लदे 18 पशु थाने ले जाए गए
ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पिकअप में लादकर सिकरीगंज थाना लाया गया
अमिट रेखा शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना करीब 7:30 बजे सुबह के टाइम ट्रक भरा पशु महादेवा बाजार में हो गया भयंकर एक्सीडेंट जिसमें कुल 17 पशु थे 8 की मौत और सभी पशु गंभीर रूप से घायल है
सूचना पहुंच पाते हैं सिकरीगंज पुलिस ट्रक भरा पशु को बरामद किया मौके पर पहुंचे एसपीआर अरुण कुमार सिंह सीओ खजनी योगेंद्र नारायण कृष्ण और थाना खजनी मृत्युंजय राय और सिकरीगंज थाना अध्यक्ष राजा राम दिवेदी अपने स्टाफ के साथ पशुओं को पोस्टमार्टम
और देखभाल करने में जुट गया पुलिस प्रशासन सुबह से शाम तक पशुओं को देखरेख करने में जुटे रहे आपको बता दें ट्रक के गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जितने पशु ठीक हैं उन्हें हरिहरपुर कान्हा उपवन पर पहुंचा दिया गया।
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –