
ट्रक में लदे 18 पशु थाने ले जाए गए
ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पिकअप में लादकर सिकरीगंज थाना लाया गया
अमिट रेखा शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना करीब 7:30 बजे सुबह के टाइम ट्रक भरा पशु महादेवा बाजार में हो गया भयंकर एक्सीडेंट जिसमें कुल 17 पशु थे 8 की मौत और सभी पशु गंभीर रूप से घायल है
सूचना पहुंच पाते हैं सिकरीगंज पुलिस ट्रक भरा पशु को बरामद किया मौके पर पहुंचे एसपीआर अरुण कुमार सिंह सीओ खजनी योगेंद्र नारायण कृष्ण और थाना खजनी मृत्युंजय राय और सिकरीगंज थाना अध्यक्ष राजा राम दिवेदी अपने स्टाफ के साथ पशुओं को पोस्टमार्टम
और देखभाल करने में जुट गया पुलिस प्रशासन सुबह से शाम तक पशुओं को देखरेख करने में जुटे रहे आपको बता दें ट्रक के गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जितने पशु ठीक हैं उन्हें हरिहरपुर कान्हा उपवन पर पहुंचा दिया गया।
More Stories
सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी की आयोजित कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया
गांव की समस्या गांव मे समाधान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा गोइती मे चौपाल कार्यक्रम आयोजित
समाजसेवी आजाद गौतम ने जरूरतमंदों के बीच बाटे शाल