सम्पूर्ण समाधान दिवस नौतनवा में जन शिकायतों को सुनते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील नौतनवा के मीटिंग हाल जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 110 जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए 10 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया । समपूर्ण समाधान में अधिकत्तर शिकायते राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बन्धित रही । जिलाधिकारी ने अधिकारियों के सम्बोधित करते हुए कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तत्वरित व स्थलीय सत्यापन के पश्चात ही किया जाय । शिकायतो के निस्तारण की चाज सम्बन्धित अधिकारी से करायी जाय तथा निस्तारण का सत्यापन अवश्य करा ली जाय । थानाध्यक्ष सर्तकता रखे,टीम बनाकर ही राजस्व सम्बन्धी निस्तारण किया जाय । समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,सी0एम0ओ0 ए0के0श्रीवास्तव,पी0डी0राजकरन पाल,एस0डी0एम0प्रमोद कुमार,सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे ।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न