October 4, 2024

शव की खबर सुन एसपी पहुचे बघौचघाट

Spread the love

घटना स्थल पर एसपी श्रीपति मिश्र

नहर में मिला विवाहिता का शव ,पिता ने लगाया हत्या का आरोप-
पुलिस ने शक के दायरे में ससुराल वालों को उठाया-
15 वर्ष पूर्व हुई थी महिला की शादी-
ब्यूरो देवरिया।
जनपद देवरिया के स्थानीय थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत सेमरी गाँव के उत्तर नहर के पुलिया के नीचे आज दिन शनिवार की शाम को एक विवाहिता का शव मिला। शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और शव के शिनाख्त का प्रयास करने लगी ।शव मिलने के तीन घण्टे बाद मृतका के पिता ने शव की पहचान की, पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे उन्होंने ही उसकी हत्या की है।
ग्राम बजरहा थाना बघौचघाट निवासी पिता मुलाजिम अंसारी घटना स्थल पर पहुच कर शव को देखते ही रो पड़े उसने शव का शिनाख्त अपनी पुत्री अफसाना खातून उम्र 34 वर्ष के रूप में किया।मृतका के पिता ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री की शादी बघौचघाट थाना क्षेत्र के शेख सेमरी गाव निवासी एक युवक से किया था। बेटी के ससुराल के लोग उसे हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे।उन्ही लोगों ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है।शव का शिनाख्त होते ही पुलिस की एक टीम मृतका के ससुराल पहुची एवं घर के लोगो को पकड़ कर लाई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए देवरिया भेज दिया। इसके पूर्व थाना प्रभारी ने इस कि सूचना अपने उच्चादिकारियो को दी थी । सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सदर निष्ठा उपाध्याय भी घटना स्थल पर पहुची और उन्होंने पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया।इस बावत सीओ सिटी ने कहा कि मृतका की शिनाख्त हो चुकी है पुलिस तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करेगी। देखते ही देखते देवरिया कप्तान भी घटना स्थल पर आ पहुचे , एसपी देवरिया श्रीपति मिश्र ने ससुराल के लोगो से पूछ-ताछ किया एवं परिवार के लोगो को थाने पर भेजवा दिया प्राप्त जानकारी के मोताबिक ससुराल पक्षों से पुलिस पूछ- ताछ कर रही है पुलिस जल्द ही इसका पर्दाफास करेगी।

41030cookie-checkशव की खबर सुन एसपी पहुचे बघौचघाट