
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया. भटनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकटा तिवारी मे स्थित बाबा जगलीनाथ स्थान पर विवाह भवन बनाने की माँग शुरू हो गयी है इस बावक बनकटा तिवारी निवासी वकील मंसूरी ने मुख्य विकास अधिकारी देवरिया को भेजे गये अपने पत्र मे कहा है कि बाबा जगलीनाथ स्थान पर क्षेत्र सहित तमाम जगहो से पुजा पाठ के लिए लोग आते जाते रहते है ऐसे स्थान पर अगर विवाह भवन का निर्माण हो जाता है तो मांगलिक कार्यो के लिए लोगो को काफी सहूलियत मिलती और गरीब मजदूर तबके के लोगो के लड़के व लड़कियो की शादी कम खरच मे समपन्न हो जाती।
411000cookie-checkजगलीनाथ बाबा स्थान पर विवाह भवन बनाने की माँग
More Stories
बिहार के गोपालगंज बैकुंठपुर थाने में तिरंगा का अपमान
कप्तान के निर्देशानुसार बघौचघाट पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, किये चालान
शोक संदेश