October 5, 2024

Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज दिनांक- फरवरी 13, 2021

थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

     अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 13.02.2021 को थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 04/21, धारा- 147,323,452,436,504,506 भा0द0वि0 में वान्छित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
   आज  दिनांक 13.02.2021 को थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा ,मय हमराह कर्मचारीगण के दौरान तलाश वांछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 04/21, धारा-147,323,452,436,504,506 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तगण को पकड़ियार चौराहे से समय करीब 10:10 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुये पुलिस हिरासत में लिया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।

अभियुक्तगण का नाम पता-
1-राधेश्याम पुत्र स्व 0 बलिराज (उम्र करीब 65 वर्ष)
2-धीरज पुत्र राधेश्याम (उम्र करीब 30 वर्ष)
3- बिल्लू कुमार पुत्र राधेश्याम (उम्र करीब 20 वर्ष) नि0गण मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज (उम्र करीब 22 वर्ष)

पुलिस टीम-
1.उ0नि0 जयशंकर मिश्रा थानाध्यक्ष सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।

  1. उ0नि0 दिनेश कुमार थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
  2. हे0का0 चन्द्रभूषण थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
  3. हे0का0 भोला थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
  4. का0 अजीत थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
  5. का0 धर्मेन्द थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज ।
40970cookie-check