नन्हे तिवारी।
बघौचघाट देवरिया।
ब्लाक पथरदेवा थाना बघौचघाट के खनुवा नाला मेंन रोड़ फाजिलनगर बघौचघाट के वर्तमान प्रधान के घर के नजदीक स्वर्गीय मुनीब जायसवाल के छोटे पुत्र महिवाल जायसवाल के द्वारा छठ घाट का रंगाई व पोताई कराने का कार्य सम्पन किया गया। यह पुनीत कार्य भावी बघौचघाट प्रधान प्रत्याशी महिवाल के द्वारा कराया गया जिसकी जानकारी इन्होंने समाचार प्रतिनिधि को दी है।
27300cookie-checkश्रद्धालु ने कराई छठ स्थल की रँगाई व पोताई
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*