July 27, 2024

प्रधानाध्यापको को दी गई अहम जानकारी

Spread the love

आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सन्तोष कुमार राय की अध्यक्षता एक उन्मुखीकरण बैठक आयोजित हुई जिसमें ब्लॉक बनकटा एवं भटनी के खंड शिक्षा अधिकारी जिला श्री पिंगल प्रसाद राणा , समस्त जिला समन्वयक, जिला के समस्त एसआरजी एवं ब्लॉक के ARP, यूनिसेफ से श्री कमलेश पांडेय जी एवं ब्लॉक बनकटा और भटनी के सभी प्रधानध्याप मौजूद रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिशन प्रेरणा एवं आपरेशन कायाकल्प के बारे में सभी प्रधानाध्यापकों को बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराई एवं सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की ।
सभी प्रधानाध्यापकों को कम्पोजिट ग्रांट से जो भी कार्य कराए जाने हैं उसके बारे में बताया और सभी विद्यालयों में समुचित रंगाई पुताई, शुद्ध सुरक्षित पेयजल, बालक बालिका शौचालय, मल्टीपल हैंडवाश की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत 3 मॉड्यूल के बारे में भी सबको बताया और सभी लोगों की समस्याओं पर भी चर्चा की और साथ ही साथ एक संकल्प लिया कि हम देवरिया जिले के समस्त विद्यालयों को दिसंबर 2021 तक प्रेरक जिला बनाएंगे।

2700cookie-checkप्रधानाध्यापको को दी गई अहम जानकारी