व्यूरो प्रताप गढ।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जनपद प्रतापगढ़ चंडीगोविंदपुर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सालिकराम प्रजापति को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कहां की शिक्षा ही संसार की एकमात्र ऐसी चाबी है जिससे अंधकार रूपी अज्ञानता से बाहर निकल कर समाज एवं देश की सेवा किया जा सकता है इसकी रीढ मात्र एक शिक्षक ही है जो अपनी शिक्षा के माध्यम से इस संसार को पुष्पित पल्लवित करता है शिक्षा के माध्यम से ही अज्ञानता, रूढ़िवादिता ढोंग जैसे सामाजिक महामारी को दूर किया जाता है।
933000cookie-checkशिक्षक दिवस पर सम्मानित किए गए प्रधानाचार्य
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत