नयी दिशा के सदस्य प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को करते हैं साफ सफाई
अमिट रेखा – रमेश जायसवाल
हाटा-कुशीनगर
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सदस्यों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवंबर माह के अंतिम रविवार को कसया नगर के रामकोला-पडरौना रोड पर स्थित शहीद अमिय त्रिपाठी जी की प्रतिमा, शहीद स्मारक स्थल (पार्क) स्थित शहीद स्मारक व गांधी जी की प्रतिमा, गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा एवं पुरानी फाजिलनगर रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा की साफ-सफाई व धुलाई करते हुए भावांजलि भेंट किया।उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में संस्था प्रतिनिधि डॉ0 हरिओम मिश्र ने बताया कि निश्चित रूप से प्रशासन और जनप्रनिधियों की जिम्मेदारी है कि अमर शहीदों व महापुरुषों की जिन प्रतिमाओं की स्थापना हुई है उनकी नियमित साफ सफाई और देखभाल होती रहे, लेकिन इसके साथ साथ एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सबका का भी दायित्व है कि अपने आस पास स्थापित इन प्रतिमाओं का ध्यान रखें और इसी क्रम में हम नयी दिशा के सदस्य नवंबर 2019 से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को इन स्थलों व प्रतिमाओं की साफ सफाई का कार्य करते चले आ रहे हैं और यह कार्य अनवरत रूप से चलाए रखने का प्रयास करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में संस्था के सुधाकर यादव सोनू, राजेश गुप्त नानक, ध्रुव गुप्ता, डॉ0 अनिल सोनी, आशुतोष मिश्र, अजय पाण्डेय, ममता कश्यप, राजन जायसवाल, आशीष गुप्ता, पत्रकार दिनेश तिवारी सम्मिलित रहे।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*