July 27, 2024

शासन द्वारा निर्धारित सुशासन दिवस के अवसर समस्त विकास खंडों में आयोजित की गई किसान मेला व गोष्ठी

Spread the love

अमिट रेखा समर बहादुर सिंह ब्यूरो अमेठी

माननीय प्रधानमंत्री जी के कृषकों के संवाद का लाइव प्रसारण एलईडी व प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद के किसान भाइयों द्वारा सुना गया

समस्त विकास खंडों में आयोजित कृषि मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी के माध्यम से कृषक भाइयों को दी गई योजनाओं व आधुनिक खेती की जानकारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के 197782 किसानों के खाते में 39.55 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित।

अमेठी 25 दिसंबर 2020, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडों में किसान मेला, गोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक विकासखंड पर 500 किसानों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद के लाइव प्रसारण को एलईडी व प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना गया। विकासखंड सिंहपुर में आयोजित कार्यक्रम में मा. मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं वस्त्र भारत सरकार एवं सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया, इसके साथ ही विकास खंड गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मा. प्रभारी मंत्री श्री मोहसिन रजा ने व विकास खंड बाजार शुकुल में आयोजित कार्यक्रम में मा. राज्यमंत्री श्री सुरेश पासी तथा जनपद के अन्य विकास खंडों में आयोजित कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जनपद के समस्त विकास खंडों में आयोजित किसान मेले में जनपद के विभिन्न विभागों यथा कृषि, वन, पंचायत राज, बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान विकासखंड सिंहपुर में आयोजित कार्यक्रम का मा. सांसद महोदया ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर कृषक भाइयों को संबोधित करते हुए मा. सांसद महोदया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों के हित के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वर्तमान सरकार द्वारा कृषि ऋण मोचन योजना के तहत कृषक भाइयों के कर्जे को माफ करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की सब्सिडी किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जिससे कि बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है। आयोजित कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने भी आए हुए किसानों को आधुनिक खेती के गुर बताए। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने किसानों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया। आज इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जनपद अमेठी के 197782 किसानों के खाते में 39.55 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित किया। इस दौरान आए हुए किसानों को एलईडी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी महात्मा सिंह, जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख तिलोई रंजीत कुमार, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व किसान भाई मौजूद रहे।

13210cookie-checkशासन द्वारा निर्धारित सुशासन दिवस के अवसर समस्त विकास खंडों में आयोजित की गई किसान मेला व गोष्ठी