January 17, 2025

पैसों के लालच में बैंक मित्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

अमिट रेखा ब्यूरो रिपोर्ट ताहिर हुसैन
 हरदोई                                                                                                                                      
कर्ज में डूबे रोहित गुप्ता ने की बैंक मित्र की हत्या, मृतक गौरव अवस्थी को झांसे से बुलाकर हत्या की घटना को दिया अंजाम, पैर के ऑपरेशन के लिए लूट व हत्या की घटना को दिया अंजाम, मृतक गौरव अवस्थी के पास हमेशा लाख से डेढ़ लाख रुपया रहता था, अपराधियों ने इसी लालच में आकर दोस्त धर्मवीर गुप्ता के साथ मिलकर लूट और हत्या की बनाई योजना, फोनकर मृतक गौरव अवस्थी को घटनास्थल पर बुलाया शराब पिलाकर मफलर से गला दबाकर की बेरहमी से हत्या, एएसपी पश्चिमी कपिलदेव सिंह के नेतृत्व में गठित 4 टीमों ने शक के दायरे में कड़ाई से पूछताक्ष की तो उक्त अभियुक्तों ने पैसों के लालच में आकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.
13240cookie-checkपैसों के लालच में बैंक मित्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा