अमिट रेखा ब्यूरो रिपोर्ट ताहिर हुसैन
हरदोई
कर्ज में डूबे रोहित गुप्ता ने की बैंक मित्र की हत्या, मृतक गौरव अवस्थी को झांसे से बुलाकर हत्या की घटना को दिया अंजाम, पैर के ऑपरेशन के लिए लूट व हत्या की घटना को दिया अंजाम, मृतक गौरव अवस्थी के पास हमेशा लाख से डेढ़ लाख रुपया रहता था, अपराधियों ने इसी लालच में आकर दोस्त धर्मवीर गुप्ता के साथ मिलकर लूट और हत्या की बनाई योजना, फोनकर मृतक गौरव अवस्थी को घटनास्थल पर बुलाया शराब पिलाकर मफलर से गला दबाकर की बेरहमी से हत्या, एएसपी पश्चिमी कपिलदेव सिंह के नेतृत्व में गठित 4 टीमों ने शक के दायरे में कड़ाई से पूछताक्ष की तो उक्त अभियुक्तों ने पैसों के लालच में आकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.
132400cookie-checkपैसों के लालच में बैंक मित्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा