October 18, 2024

सेखुई में सदस्यों द्वारा कार्यवाहक ग्राम प्रधान श्रीनिवास कुशवाहा को नामित किया गया 

Spread the love

सेखुई में सदस्यों द्वारा कार्यवाहक ग्राम प्रधान श्रीनिवास कुशवाहा को नामित किया गया

ग्राम प्रधान की स्वर्गवास होने जाने के बाद सदस्यों द्वारा निर्विरोध कार्यवाहक ग्राम प्रधान नामित किया गया

 

नेबुआ नौरंगिया: विकास खण्ड अधिकारी नेबुआ नौरगिया द्वारा अपने पत्र दिनांक 19-06-2023 से अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत सेखुई की वर्तमान प्रधान श्रीमती कुसमावती देवी पत्नी रामप्यारे यादव की दिनांक 18-06-2023 को हो स्वर्गवास हो गयी जिस कारण ग्राम पंचायत सेखुई में ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो गया है। ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को दृष्टगत रखते हुए कार्यवाहक प्रधान नामित किया जाना था।

उपरोक्त प्रकरण में उल्लेखनीय था कि उoप्रoपंचायत राज अधिनियम 1947 यथासंशोधित 1994 की धारा-12ञ के अन्तर्गत प्रधान के पद की अस्थाई रिक्ति की स्थिति में ग्राम पंचायत के किसी सदस्य को कार्यवाहक प्रधान नामित किए जाने की व्यवस्था है। उदयवीर बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य, पुष्पेन्द्र कुमार बनाम उ०प्र० राज्य एवं अन्य मामलों में मा०उच्च न्यायालय द्वारा यह आदेशित किया गया है कि उ०प्र०पंचायत राज अधिनियम 1947. यथासंशोधित 1994 की धारा127 के अन्तर्गत कार्यवाहक प्रधान नामित किए जाने से पूर्व ग्राम पंचायत सदस्यों की राय प्राप्त कर ली जाए।
अतः सभी सदस्यों से अपेक्षा किया गया कि ग्राम पंचायत सेखुई, विकास खण्ड- नेबुआ नौरंगिया के ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक कराकर उ०प्र०पंचायत राज अधिनियम 1947, यथासंशोधित 1994 की धारा 12ञ के अन्तर्गत किसी एक ग्राम पंचायत सदस्य को कार्यवाहक प्रधान पद हेतु ग्राम पंचायत का प्रस्ताव मय फोटोग्राफ सहित एक पक्ष के भीतर उपलब्ध कराया जाए

ग्राम पंचायत के प्रधान की पर रिक्त एवम् दिये गये सूचना के आधार पर 20/07/2023 को करीब 01 बजै सेखुई के ग्राम पंचायत/सचिवालय भवन में सेक्रेट्री अशोक कुशवाहा, एसडीओ पंचायत मोहन और सभी सदस्यों, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामप्यारे यादव, खजुरी के ग्राम प्रधान अनिल आदि ग्रामीणों में उपस्थित में श्रीनिवास कुशवाहा को सभी सदस्यों ने निर्विरोध नामित किया गया
वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीनिवास कुशवाहा ने बताया कि हमें बताने दुःख हो रहा है कि हमारे ग्राम सभा के ग्राम प्रधान श्रीमती कुसमावती देवी जी का 18/06/2023 को उनका स्वर्गवास हो गया जिस कारण ग्राम पंचायत सेखुई में ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो गया है और ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को दृष्टगत रखते हुए कार्यवाहक प्रधान नामित किया जाना था। जिसको लेकर एसडीओ पंचायत और सचिन के उपस्थित में सभी सदस्यों ने सचिवालय भवन में बैठक कर हमें निर्विरोध नामित किया
बैठक में एसडीओ पंचायत मोहन, सचिव अशोक कुशवाहा, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामप्यारे यादव,खजुरी ग्राम प्रधान अनिल, सदस्यों में श्रीनिवास कुशवाहा, सहोदरी ,जीउत, सुभाष गुप्ता, सुभाष चौबे,खदेरू,काशी,किरन, चानमति। अनिल कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा,परशन सिंह,सचिता नंद, महेंद्र कुशवाहा, रवीन्द्र यादव,मोहन कुशवाहा,ललन कुशवाहा, विपिन ,अमन, आदर्श,रामजी गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, छोटेलाल, आदि मौजूद रहे।

145210cookie-checkसेखुई में सदस्यों द्वारा कार्यवाहक ग्राम प्रधान श्रीनिवास कुशवाहा को नामित किया गया