अमिट रेखा – अब्दुल आज़म
गौरी श्रीराम – कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत दुदही ब्लाक मे दो श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन अन्तर्गत निर्मित विवाह भवन कि जाँच मे आए माननीय सांसद रामापति त्रिपाठी आए थे। जाँच मे पाया गया कि विवाह भवन तो बना हैं। लेकिन यह भवन विवाह भवन के अनुरूप ना बना कर एक छोटी सी कमरे कि भांति ही बनाया गया हैं। जिसमे 20 से 30 लोग भी नही बैठ सकते हैं। और नाही वर और वधू का जयमाला ही हो सकता हैं। माननीय सांसद जी का कहना हैं कि पूर्ण रूप से सरकारी पैसे का दुरपयोग हुँआ हैं। बड़हरा के छट्ठु सिँह से जमीन के विषय मे पूछे जाने पर छट्ठु सिँह ने जमीन को चौदह डिसमिल बता रहे थे। कि ये चौदह डिसमिल हैं लेकिन मौके पर जमीन चौदह डिसमिल नही हैं। सांसद जी का कहना हैं पहले जमीन कि पैमाइश करा कर फिर भवन का विस्तार रूप से निर्माण करना चाहिऐ। जाँच का अस्वाशन दे कर सांसद जी चले गए। मौके पर अनेको लोग मौजूद थे। राधेश्याम पाण्डेय,नवीन ओझा,अविनाश जयसवाल,छट्ठु सिँह,सुजीत,आजम खान,इत्यादि लोग मौजूद थे।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*