June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा आपसी मतभेद व कलह से दूर हुए 01 दम्पत्ति जोड़े को पुनः मिलाया गया “लौटी खुशियां वापस”

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ताके निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण मे संचालित / आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद महराजगंज पर आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका *रीता पत्नी राम आशीष गुप्ता निवासी- गोपाला थाना घुघली जनपद महराजगंज,* उभय पक्षों को संवाद परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कराया गया। उक्त जोड़े ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया । परिवार परामर्श केन्द्र मे उ0नि0 कंचन राय थाना प्रभारी महिला थाना, काउन्सलर पशुपति नाथ त्रिपाठी, हे0का0 रामाशीष यादव व म0का0 सत्यवती सिंह आदि मौजूद रहे ।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com