अयोध्या
सांसद जय प्रकाश वर्मा ने शनिवार को अहिरोरी विकास खंड के बम्हनाखेडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचंकर मरीजों को फल वितरित किये और साथ ही पौधरोपण भी किया। सांसद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बम्हनाखेडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे।जहां पर उन्होंने पहले तो स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया ,जिसमें उनको केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त मिली ।जिसके बाद सांसद ने केंद्र पर मौजूद मरीजों को फल वितरित किये,साथ ही केंद्र के परिसर में पौधरोपण भी किया ।उस मौके पर सी एच सी अधीक्षक अहिरोरी मनोज सिंह बम्हनाखेडा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह व सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे।
147800cookie-checkसांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फल वितरण के साथ किये पौधरोपण-
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..