July 27, 2024

न्याय का इंतजार करते करते ,जिंदगी से हार गई वृद्ध सुंदरी

Spread the love

हरदोई-

ये बात सुनने में भले ही थोड़ी असहज लग रही है। लेकिन सुरसा विकास खंड की कैरमैर भटेउरा निवासी रहीं वृद्ध गरीब महिला सुंदरी पत्नी सुंदरलाल की मौत की कहानी यही बयां कर गई है।की किस तरह से वृद्ध महिला सुंदरी करीब तीन माह से अपने लिए न्याय पाने का इंतजार करते करते ,बीती रात आखिरकार जिंदगी से हार गई ,लेकिन इस मूक सिस्टम से उसे न्याय नहीं मिल सका।। सुंदरी पत्नी सुंदरलाल कैरमैर की मूल निवासी एक बृद्ध महिला थी।बताते चलें ये वही वृद्ध महिला हैं जिन्होंने अपने पति सुंदर लाल के साथ ,गांव पर ही एस डी एम लक्ष्मी एन जी से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और तत्कालीन सचिव द्धारा 2015-16में उसको स्वीकृति हुए आवास का हड़पने की शिकायत की,थी और एस डी एम से उसके आवास का पैसा दिलाने की मांग की थी। हालांकि उस समय मामले की गंभीरता समझते हुए एस डी एम ने मौके पर सुरसा थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर दोषी , पाए जाने पर उक्तत लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किए जाने का आदेश दिया था।तब से करीब तीन माह से अधिक समय बीत गया लेकिन सिस्टम की उदासीनता में सुंदरी को न्याय नहीं मिला।और आखिरकार बीती रात सुंदरी न्याय पाने का इंतजार करते करते मौत की नींद भी सो गई। लेकिन उसको न्याय ना मिल सका,।अब परिवार में उसका वृद्ध पति और उसकी विधवा बहू समय का दंश झेलने को मझबूर है।ऐसा नहीं की जांच नहीं हुई ,जांच भी वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव ने की और 2015-16में गबन किए गए आवास के रूपयों को 2011-12में सुंदरी द्धारा ही निकाले जाने की गलत रिपोर्ट लगा दी।।

14810cookie-checkन्याय का इंतजार करते करते ,जिंदगी से हार गई वृद्ध सुंदरी