November 22, 2024

रक्षाबंधन पर बघौचघाट थानाध्यक्ष ने बंधवाई राखी

Spread the love

रक्षाबंधन पर बघौचघाट थानाध्यक्ष ने बंधवाई राखी

महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के स्पोर्ट टीम छात्राओं ने थाने की पुलिस को बाधी राखी

छात्राओ को थानाध्यक्ष ने बताई उनकी शक्ति , राखी पर्व के महत्व को समझाया

अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया।। आज रक्षाबंधन के शुभअवसर पर महाराणा प्रताप इण्टर कालेज कुर्मिपट्टी के स्पोर्ट टीम छात्राओं ने बघौचघाट थाने की पुलिस के कलाई पर राखी बांधकर त्यौहार को मनाया। स्पोर्ट टीम की छात्राओं ने सबसे पहले बघौचघाट के थाना प्रभारी श्री मृत्युंजय कुमार राय के कलाई पर राखी बांधकर आशीर्वाद लिया। ततपश्चात थाने के दरोगा , मुंसी व पुलिस कांस्टेबल के कलाई पर राखी बांधकर सभी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान थाना प्रभारी श्री मृत्युंजय कुमार राय ने सभी स्पोर्ट टीम छात्राओं को उपहार व भेंट दिया एवं सम्मानजनक रूप से इस त्यौहार की परंपरा की व्याख्या करते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के रिश्ते को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन को ‘रक्षा’ और ‘बंधन’ के शब्दों से मिलकर बनाया गया है। इसका मतलब होता है बहन की सुरक्षा के लिए भाई की प्रतिबद्धता। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र और आत्मीय रिश्ते को स्वीकार करने का प्रतीक है। रक्षा बंधन उन सभी भाई-बहन के लिए एक अद्वितीय मौका होता है, जब वे एक-दूसरे के प्रति अपनी स्नेह को व्यक्त कर सकते हैं। रक्षा बंधन का त्योहार भारतीय समाज में परिवार के बंधनों को मजबूत करता है और विशेष रूप से बच्चों को पवित्र रिश्तों की महत्वपूर्णता सिखाता है। यह रिश्ते न केवल परिवार में, बल्कि समाज में भी सद्भावना और सामंजस्यिकता की भावना को मजबूती देते हैं। आगे कहा कि इस प्रकार, रक्षा बंधन एक पवित्र त्योहार है, जो भाई-बहन के पवित्र और सजीव रिश्ते का प्रतीक है। यह न केवल पारिवारिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है और यह रिश्तों की अनुकूलता को सिद्ध करता है। थानाध्यक्ष ने छात्राओ के शक्तिओ को बताया उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए आपातकालीन सेवा उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर या महिला थाना से सम्पर्क कर अपना बचाव कर सकती है। थाने की पुलिस एक भाई का रोल अदा करते हुए सुरक्षा प्रदान करेगी। आगे थानाध्यक्ष ने छात्राओं को निर्भीक होकर रहने की बात कहते हुए थाना परिसर को दिखाया एवं सम्मानजनक रूप से विदा किया।

 

147920cookie-checkरक्षाबंधन पर बघौचघाट थानाध्यक्ष ने बंधवाई राखी