July 27, 2024

रास्ट्रीय युवा शक्ति संघ के संरक्षक डॉ के के गुप्ता व उनके टीम द्वारा निकाली गई 360 मीटर ‘तिरंगा यात्रा’

Spread the love

राष्ट्रप्रेम के रंग में सराबोर हुई सेवरही की धरती

अमिट रेखा – प्रदीप कुमार श्रीवास्तव
गोडरीया – कुशीनगर
रास्ट्रीय युवा शक्ति संघ के तरफ से 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी (मंगलवार) को कुशीनगर जनपद के तमकुही राज तहसील के अंतर्गत सेवरही की पावन धरती पर संरक्षक व गरीबों के मसीहा डॉ के के गुप्ता के तत्वावधान में360 मीटर ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई। जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, नगर निगम के पार्षदों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इसके अलावा पुलिस समेत अन्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारी इस आयोजन का हिस्सा बने। साथ ही भारी संख्या में जन सामान्य के लोगों ने हाथों में झंडे थाम तिरंगा यात्रा में कदमताल किया। सेवरही में 360 मीटर तिरंगा यात्रा चनरी चौराहा से निकलकर लोकमान्य इंटर कालेज की सभी प्रमुख सड़कों तक गई। लोकमान्य चौक पर एक नुक्कड़ सभा करने के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इसका नेतृत्व रास्ट्रीय अध्यक्ष धुरेन्दर सिंह ने किया जबकि संचालन विनोद पासवान ने किया । यात्रा में 3000 हजार से अधिक लोग पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। आयोजन की पूरे जिले में चर्चा रही । सभी ने सराहना की । सारा दिन सोशल मीडिया पर कवरेज शेयर होती रही । तिरंगा यात्रा पूरे सम्मान के साथ निकाल कर एक राष्ट्र शांति का परिचय भी दिया। इसकी समापन रास्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रद्युम्न पांडेय ने किया। इस पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा संरक्षक डॉ के के गुप्ता , रास्ट्रीय अध्यक्ष धुरेन्दर सिंह धोनी, सामन्त , 45 वार्ड जिला पंचायत प्रत्याशी विनोद पासवान , 44 वार्ड ज़िला पंचायत प्रत्याशी अजय चौबे, आचार्य प्रद्युम्न पांडेय, कृष्णा जायसवाल, जिलाध्यक्ष सन्दीप ,भोला गुप्ता श्यामू आर्य के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

34380cookie-checkरास्ट्रीय युवा शक्ति संघ के संरक्षक डॉ के के गुप्ता व उनके टीम द्वारा निकाली गई 360 मीटर ‘तिरंगा यात्रा’