June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

आज सहजनवां के युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले मनोज यादव की अगुवाई में निकली गईं किसान ट्रैक्टर रैली

अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव

ब्यूरो गोरखपुर-सहजनवाॅ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर किसान भाइयों के समर्थन में भाजपा सरकार द्वारा थोपा गया तीनों काला कानून को वापस करने के लिए आज युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवाॅ पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा 324 सहजनवाॅ के नेतृत्व में ग्रामसभा कसरवल ब्लॉक सहजनवाॅ से ट्रैक्टर रैली निकाली गई ट्रैक्टर रैली कसरवल बलुआ बौडरा घुरियापार टडवा भैसला भेलउर धरमदास पट्टी मुंडा कोडरा जजोन्हिया उज्जीखोर डोमहर होते हुए रहीमाबाद फोरलेन पर जो सहजनवाॅ तहसील और सहजनवाॅ थाने से मात्र 1 किलोमीटर पहले सहजनवाॅ के एसडीएम ,तहसीलदार s.o.सहजनवा S.O.गीडा ,पीएसी पुलिस फोर्स लेकर के रास्ते में लकड़ी के बोटे और रस्सी से घेरकर के कई जेसीबी खड़ा करके ट्रैक्टर रैली को रोककर के जबरन मनोज यादव के साथ सहजनवा विधानसभा के किसानों नौजवानों को गिरफ्तार करके सहजनवा थाने लाया गया नौजवानों किसानों ने जय जवान जय किसान अखिलेश यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए अपनी गिरफ्तारी दी और किसानों की मांग को जायज कहा और तीनों काला कानून वापस करने की मांग की और किसानों का भरपूर समाजवादियों ने समर्थन किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलुआ मठ के महंथ सबसे बड़े सहजनवा के किसान रामसेवक दास जी पूर्व जिलाउपाध्यक्ष धर्मराज शर्मा पूर्व जिलासचिव बंशीधर यादव बृजनंदन यादव राजेश गौड़ सुनील यादव हरेंद्र यादव दयाराम यादव राज करण यादव श्रीमती शकुंतला आर्या मनीष यादव अंकित जुनैद खान यूथ ब्रिगेड गोपाल यादव महेश यादव सौरव यादव सत्येंद्र पहलवान नरसिंह पहलवान पन्नेलाललाल पहलवान भुल्लन पहलवान सत्येंद्र पाठक मंटू यादव दुर्गा यादव इंद्रेश गौड़ धर्मपाल यादव गुड्डू सिंह सैंथवार सत्यपाल अजय बृजेश राम नयन अंगद गुलाब यादव मनीष यादव साधु शरण अमरजीत ऋषिके ऋषिकेश पहलवान दिनेश पहलवान बबलू शर्मा सूरज निषाद आलोक सिंह सैंथवार विष्णु सिंह मणिशंकर यादव धर्मपाल राम अवतार दयाराम साहनी रामाशीष यादव शशि गुप्ता बालचंद्र राममिलन राहुल संजय गौड़ लवकुश सिकंदर मनजीत सिंह तूफानी सहदेव यादव पंकज पाल स्वामी राम शुक्ला सीबी सिंह रामाशीष यादव धोला राजेंद्र विकास यादव उपेंद्र कश्यप विजय नाथ चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा वीरेंद्र मौर्या अजीत सिंह विकास सैनी संतोष वीरेंद्र मौर्या संजय चौरसिया अब्दुल कलाम मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में नौजवान किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए एवं गिरफ्तार किए गए

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com