अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एंव कर करेत्तर सहित विभिन्न देयो की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सहायक आयुक्त स्टाम्प,आबकारी, सेल टैक्स , सहायक परिवहन अधिकारी तथा ई0ओ0 निचलौल व सिसवा से स्पष्टीकरण तलब किया है । विद्युत देय में वसूली, लाईन लास व गोपाला में निमार्णाधीन विद्यूत ट्रांसमिशन की समीक्षा में शिथिल निर्माण के प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए चेतावनी दी है कि मानक व समयानुसार कार्यपूर्ति नही हुई तो एजेन्सी के कार्यवाही सुनिश्चित होगी । आनन्द नगर व नौतनवा में ट्रांसमिशन निर्माण की टेण्डर कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण कराये,जिससे निर्माण जल्द शुरू हो । विद्युत वसूली हेतु आर0सी0 जारी कराये । जिन संस्थाओ की बिल वसूली नही हो पा रही उस संस्था से सम्पर्क कर पैसा जमा कराये । शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो से विद्युत जे0ई0 की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही है जाच कराने पर सही पाया गया तो बख्शा नही जायेगा ।बिल एंव विद्युत आपूर्ति सही रहे तो कठिनाई कम होगी । विद्युत उपभोक्ता की बिल एंव अन्य समस्याओ के निस्तारण हेतु कैम्प लगाकर निस्तारण किया जाय । नगर पंचायत नगर पालिका परिषदो को निर्देशित किया कि वसूली में तेजी लाये । सभी तहसीलदार को निर्देश दिया कि स्वामित्व एंव क्षेत्र मैपिंग के कार्य को जल्द पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत प्रस्तुत करें ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,डी एफ ओ पुष्प कुमार के,सदर एसडीएम साई तेजा सीलम,निचलौल व नौतनवा एसडीएम,सभी तहसीलदार,विद्युत अधिकारी के साथ नगर पचायत व नगरपालिका परिषद ई0ओ0 उपस्थित रहे ।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली