शराबी पिता से आजिज पुत्र ने किया पुलिस के हवाले
अमिट रेखा/संतोष पाठक/कुचायकोट गोपालगंज
जहाँ एक तरफ पूरा बिहार शराब प्रतिबंधित प्रदेश बन रहा है वह भला हर लोगो को सहयोग की भावना रहनी चाहिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए लेकिन शराब माफिया युवाओ को तस्करी में झोक रहे है गोपालगंज का एक युवक इस प्रशासन का सहयोग कर मिसाल बना ।अपने पिता की शराब की लत से आजिज एक बेटे ने शराबी पिता को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के मेडिकल चेकअप मैं उसके शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जादवपुर थाना क्षेत्र के खरगौली गांव निवासी मनोज यादव के शराब पीने की लत से परिवार के लोग परेशान थे ।मनोज यादव रोज जादोपुर से उत्तर प्रदेश जाया करता था और शराब पीकर वापस लौटता था ।सोमवार को भी उक्त ब्यक्ति बिना घर वालों को बताए घर से बाहर गया हुआ था। मनोज यादव का पुत्र धनंजय कुमार उसे ढूंढते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा था। इस दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव के पास उत्तर प्रदेश से लौटकर आ रहे हैं उसके पिता से उसकी मुलाकात हुई ।मनोज यादव शराब के नशे में था ।जिसके बाद पुत्र ने कुचायकोट थाने में फोन कर इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे कुचायकोट पुलिस ने मनोज यादव को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल चेकअप कराया। जिसमें उसकी शराब पीने की पुष्टि हुई ।इसके बाद पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
कुशीनगर पुलिस की लापरवाही से मुस्लिम मनबढ़ युवकों ने पेट्रौल छिड़क घर फूंक डाला