September 8, 2024

पुलिस अधीक्षक ने किया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन ,पुलिस अधीक्षक के स्वागत में तत्पर दिखे थानाध्यक्ष

Spread the love

अमिट रेखा – नन्हे तिवारी
बघौचघाट-देवरिया

देवरिया जिले के विकास खंड पथरदेवा के बघौचघाट थाने में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा के हाथो हुआ साथ मेे क्षेत्राधिकारी देवरिया निष्ठा उपाध्याय भी उपस्थित रहीं।उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क के उद्देश्य और इसकी सार्थकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। पत्रकारों के वार्तालाप के दौरान उन्होंने कहा कि महिला संरक्षण व उनके उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाएं हैं। इससे अपराधों में कमी आई है।महिलाओं के सुरक्षा के लिए ये व्यवस्था की गई है जो सदैव चलती रहेगी।हेल्प डेस्क मेे हमेशा महिला आरक्षी उपस्थित रहेगी जिससे कि पीड़ित महिला अपनी पूरी समस्या खुल के बता सकती है।इसके बाद उन्होंने थाने में बने अधूरे बैठक गोलंबर का निरीक्षण किया और इसको जल्द ही पूरा कराने की बात कही।इस बीच थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने उच्चाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।इस मौके पे एस आई राधेश्याम चौधरी सहित थाने के समस्त पुरुष एवम महिला आरक्षी उपस्थित रही।

3590cookie-checkपुलिस अधीक्षक ने किया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन ,पुलिस अधीक्षक के स्वागत में तत्पर दिखे थानाध्यक्ष