पुआल में आग लगने से बच्चा झुलसा व एक झोपड़ी जली
बच्चे की हालत गंम्भीर, मेडिकल कालेज रेफर
अमिट रेखा /जावेद अख्तर /पटहेरवा /कुशीनगर
बरवापट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बरहन टोला नरायनपुर में अज्ञात कारणों से पुआल में आग लग गयी जिसमे एक बच्चा झुलस गया एवं एक झोपड़ी जलकर खाक हो गयी। घटना बुधवार की की शाम 6 बजे की है।ग्रामीणों के अनुसार
पुआल में तीन बच्चे खेल रहे थे।जिसमे अचानक आग लग गयी ग्रामीणों ने अपनी जान की बाजी लगाकर दो बच्चों को निकाल लिया।तीसरे बच्चा पुआल के अंदर था जिसको निकालने में कुछ समय लग गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उसको बाहर निकाला तो उसका शरीर पूरी तरह से झुलस चुका था।बच्चे को ग्रामीणों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही ले गए ।जहां डॉक्टरों ने गंम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया ।
उक्त निवासी आदित्य पुत्र नितेश उम्र 5 साल अपने साथियो के साथ की पुआल में खेल रहा था।आग लगने से पूरी तरह झुलस गया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र राव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई थी ।बच्चे को इलाज के लिए भेजवाया गया है।वही आग कैसे लगी पता लगवाया जा रहा है
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र