December 5, 2024

कुशीनगर में ड्रोन कैमरे और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में संपन्न हुई जुमे की नमाज,चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

Spread the love

कुशीनगर में ड्रोन कैमरे और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में संपन्न हुई जुमे की नमाज,चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

 

एसपी संतोष कुमार मिश्रा खुद भी निरीक्षण कर स्थिति का लिया जायजा

अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर । मुख्यालय से लेकर संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पडरौना शहर समेत जिले की और थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर हालात की जायजा लिया। ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जवानों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराई गई।
पडरौना शहर के छावनी आदि स्थानों और मस्जिदों पर शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा कराई गई। वहीं एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पडरौना शहर समेत अन्य थाना क्षेत्रों और संवेदनशील और अति संवेदनशील में पहुंचकर सुरक्षा स्थिति निरीक्षण कर मुस्लिम धर्म गुरुओ और पीस कमेटी के से जुड़े सदस्यों से वार्ता की। इस दौरान ड्रोन कैमरे के माध्यम से रूप स्टाफ को चेक करते हुए धर्मस्थलो के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी।
मस्जिदों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवान मुस्तैदी से तैनात रहे। जो क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। ड्रोन कैमरा से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में घरों और छतों पर निगरानी की गई। पडरौना शहर के छावनी में जुम्मे की नमाज की निरीक्षण को लेकर पहुंचे एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने धर्मगुरुओं से वार्ता की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय, कोतवाली प्रभारी पडरौना निरीक्षक रवि राय,अपराध निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक शशिभूषण राय, समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

170930cookie-checkकुशीनगर में ड्रोन कैमरे और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में संपन्न हुई जुमे की नमाज,चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस