October 9, 2024

पड़ाव अड्डा के नामपर सवारी गाड़ियों से जबरियन 300 सौ स्टैंड शुल्क वसूली से वाहन स्वामी परेशान

Spread the love

पड़ाव अड्डा के नामपर सवारी गाड़ियों से जबरियन 300 सौ स्टैंड शुल्क वसूली से वाहन स्वामी परेशान
अमिट रेखा /फाजिलनगर /कुशीनगर
यह कलयुग है, यहां सिक्का वहीं उछलता है, जिसकी अंदर तक सेटिंग है। जी हम बात कर रहे है नगर पंचायत फाजिलनगर, जनपद कुशीनगर का, शासनादेश के साथ ही सरकार में मा. मुख्यमंत्री जी के अवर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत के ईओ को पत्र भेज स्पष्ट कहा है कि जिस भी नगर में नगर पंचायत का अपना पड़ाव अड्डा न हो, वहां यात्री सेड, शौचालय, पेयजल आदि अन्य शासन द्वारा तय मानक को पूरा न करता हो वह किसी भी दशा में पड़ाव अड्डा के नामपर सवारी गाड़ियों से वसूली नहीं कराएंगे। साथ ही पड़ाव अड्डे पर न जाने वाले वाहनों एवं हाइवे से सीधे गुजर रहे वाहनों से किसी भी दशा में स्टैंड शुल्क के नामपर वसूली नहीं होगी।
इसी आदेश के क्रम में इसी जिले में तमकुहीराज नगर पंचायत द्वारा कराई जा रही वसूली महीनों पहले पर रोक लग चुकी, लेकिन फाजिलनगर नगर पंचायत जो हाइवे पर ही बसा है वहां वसूली हो रही है। 300 सौ से ऊपर छोटे बड़े वाहन स्वामियों ने नगर पंचायत के प्रशासक व ईओ पर स्टैंड शुल्क वसूली कराये जाने को लेकर तरह तरह का आरोप लगाते हुए पर्दे के पीछे बड़ा खेल होने की बात कह रहें है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के बनाये नियमों की अनदेखी कर कुछ अधिकारी अपनी जेब भरते हुए सरकार को बदनाम तो कर ही रहे है, वहीं जो वेरोजगार कर्ज लेकर टैम्पू या अन्य सवारी गाड़ी लेकर किसी तरह अपने परिवार का खर्च चला रहे है, उनसे प्रतिदिन बिना कोई सुविधा दिए ही मोटी रकम स्टैंड शुल्क के नाम पर ले लिया जा रहा है। ऐसे में उन बेरोजगारों का कहना है कि उनके एक महीने क़िस्त की रकम ऐसे ही ले लिया जाता है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक होने के बजाय और खराब ही होती जा रही है।
वाहन स्वामियों न जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके मुश्किल को समझते हुए तब तक किसी भी तरह का शुल्क नगर पंचायत द्वारा न लिया जाय, जबतक कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उन्हें सुविधाएं नही उपलब्ध करा दी जाती।
सब मिलाकर नगर पंचायत फाजिलनगर के अधिकारी पर्दे के पीछे कुछ और ही खेल खेल रहे है, जिसकी चर्चा आम है।

110610cookie-checkपड़ाव अड्डा के नामपर सवारी गाड़ियों से जबरियन 300 सौ स्टैंड शुल्क वसूली से वाहन स्वामी परेशान