October 10, 2024

ईंट लदी ट्रेक्टर ट्रॉली से दब कर एक कि मौत,

Spread the love

ईंट लदी ट्रेक्टर ट्रॉली से दब कर एक कि मौत,
अमिट रेखा /जावेद अख्तर /पटहेरवा /कुशीनगर
तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर चौपथियां गांव में ट्रेक्टर ट्राली के ठोकर से एक व्यक्ती की मौत हो गयी।
पुलिस को दिए तहरीर में आनंदन प्रजापति ने बताया है कि उनके पिता रामदेव प्रजापति सुबह करीब 7 बजे खेत से घर कि ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रेक्टर ट्राली ने ठोकर मारी दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। जबकि ट्रेक्टर का चालक ग्रामीणों के भय से भागने लगा जिसपर ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया। मौके पर मयफोर्स पहुंचे चौकी प्रभारी चतुर्भुज पाण्डेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गए है

110550cookie-checkईंट लदी ट्रेक्टर ट्रॉली से दब कर एक कि मौत,