December 2, 2024

पत्रकार के बड़े भाई की मृत्यु पर क्षेत्र मेे शोक की लहर

Spread the love

अमिट रेखा – ब्यूरो देवरिया

देवरिया जिले के विकास खंड पथरदेवा के बघौचघाट निवासी एवम अमिट रेखा के पत्रकार नन्हे तिवारी के बड़े भाई बृजेश तिवारी उम्र 35 वर्ष की दिन बुधवार को देर शाम आकस्मिक हृदय गति रुकने से निधन हो गया।निधन की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगो के कानों तक पहुंची की सारे लोग शोक प्रकट करने दरवाजे तक पहुंच गए। सारे लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गई।चुकी शाम होने के नाते मृतक बृजेश तिवारी का दाह संस्कार नहीं हो पाया।दाह संस्कार आज दिन बृहस्पतिवार को सुबह मेे 11 बजे उनके पैतृक आवास बसडिला जद्दूघुरी के पचरुखिया घाट पे होगा।शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पिंटू सरकार,प्रत्याशी ग्राम प्रधान बघौचघाट महिवाल जायसवाल,चुन्नू बरनवाल,राकेश वर्मा,राहुल पाठक,रमन श्रीवास्तव, विकाश दुबे,मंटू पटेल, मोती जायसवाल, रिंटू भगत, रंजन श्रीवास्तव, मुन्ना सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।

6870cookie-checkपत्रकार के बड़े भाई की मृत्यु पर क्षेत्र मेे शोक की लहर