June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

चोरी की घटना का 48 घंटे में अनावरण दो गिरफ्तार

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज की कोल्हुई पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई एक ट्रैक्टर और चार ट्राली के साथ मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है। सिद्धार्थनगर के रहने वाले यह दोनों अभीयुक्त महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव में लोगों के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की चोरी कर उन्हें बेच देते थे पुलिस ने आज इसका खुलासा किया है।अगर आप अपने दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली का ध्यान नहीं रखते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आपके दरवाजे पर खड़ी आपकी ट्रैक्टर ट्राली को चोर चोरी कर सकते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराजगंज जनपद की कोल्हुई थाना क्षेत्र से आया है यहां पर एक गिरोह मोटरसाइकिल से पहले तो रेकी करता था और किसी के घर के सामने खड़ी ट्राली को चुराकर किसी दूसरे परिचित के यहां रख कर उसे बेच देता था पुलिस ने सिद्धार्थनगर जनपद के दो ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो ट्राली ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे पुलिस ने इनके कब्जे से चार ट्राली एक ट्रैक्टर एक बाइक और 12 बोर का तमंचा बरामद किया है। आज चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले तो यह टीम रेकी करती थी उसके बाद मौका देखते ही ट्राली चोरी कर लेती थी इन सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com