December 14, 2024

दीवानो ने मोटर साईकिल चोर को पकड़ा

Spread the love

हे0 का0 दिनेश चौरसिया ( पहलवान) .हे0का0 विजय सिंह कि क्षेत्र मे हो रही है तारी


मोटरसाइकिल चोरी के तीन घंटे बाद बरामद

जे पी कुशवाहा

सलेमगढ़/ कुशीनगर -कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार स्थित अयोध्या पटेल के घर शुक्रवार की रात मे आयी बारात से अज्ञात चोरो ने नेवता करने आये मंटू पटेल की हीरो एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल संख्या यू पी 57 वाई 8036 को चोरो ने चुरा लिया।जिसकी सुचना थाने को दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सलेमगढ़ बाजार स्थित अयोध्या पटेल के घर ११/१२/दिसम्बर शुक्रवार की रात मंटू पटेल की हीरो एच एफ डिलक्स मोटरसाइकिल संख्या यू पी 57 वाई 8036 को चोरो ने चुरा लिया।वही बहादुरपुर पुलिस चौकी के दो सिपाही विजय सिंह, पहलवान दिनेश चौरसिया की बाजार में गश्त पर थे।जो घटना के बाद मोटरसाइकिल खोज मे लगे रहे कि घटना स्थल से आधा किमी दूर राजू पटेल के बालू गिट्टी दुकान के पिछे खड़ी मिली। बहादूर पुर चौकी पर कार्यरत दिवान हे0 का0 दिनेश चौरसिया ( पहलवान) .हे0का0 विजय सिंह अपनी तत्परता दिखते हुवे तीन घंटे में ही मोटरसाईकिल बरामद कर बहादुरी का परिचय दिए ।जिसे उक्त सिपाहियों ने लाकर वाहन स्वामी को सौप दिया।चौकीप्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस की सर्तकता से मोटरसाइकिल चोर छोड़ भाग निकले।चहुओर बहदुरी की चर्चा हो रही है

7070cookie-checkदीवानो ने मोटर साईकिल चोर को पकड़ा